नेचुरल उद्योग ग्रुप द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड गन्ने की खेती के लिए सबसे बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा

छत्रपति संभाजीनगर : नेचुरल उद्योग ग्रुप ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी पर बेस्ड गन्ने की खेती के लिए सबसे बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा की है। यह प्रोजेक्ट रविवार (4 तारीख) को बारामती में एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ट्रस्ट (ADT) के ट्रस्टी और सकाळ मीडिया ग्रुप के चेयरमैन प्रतापराव पवार लॉन्च कर रहे हैं।

यह प्रोजेक्ट रविवार (4 तारीख) को सुबह 11 बजे साईनगर रांजनी (त-तहसील-कलंब, जिला धाराशिव) में ‘नेचुरल शुगर एंड एलाइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड’ की यूनिट नंबर 1 में लॉन्च किया जा रहा है। नेचुरल उद्योग ग्रुप के चेयरमैन बी.बी.ठोंबरे की अध्यक्षता में होने वाले इस समारोह में ADT के चेयरमैन राजेंद्र पवार और चीफ एग्जीक्यूटिव नीलेश नलावडे, जिला कलेक्टर कीर्ति किरण पुजार और VSI के डायरेक्टर जनरल संभाजी कडू-पाटिल शामिल होंगे।

नेचुरल शुगर, बारामती में एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ट्रस्ट (ADT), वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट (VSI) और वेस्ट इंडियन शुगर एसोसिएशन (WISMA) की मिली-जुली कोशिशों से शुरू हो रही इस पहल को लेकर उत्सुकता है। बारामती KVK और VSI ने इस प्रोजेक्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकों को जोड़ने की प्लानिंग के लिए एक जॉइंट वॉर रूम भी बनाया है। गन्ने की खेती, सिंचाई और फर्टिलाइजर मैनेजमेंट, फसल सुरक्षा और मौसम पर आधारित प्लानिंग के लिए गाइडेंस दिया जाएगा।नेचुरल शुगर इस प्रोजेक्ट में अच्छा काम करने वाले किसानों को इनाम भी देगा। यह देश की पहली शुगर फैक्ट्री है जिसने AI पर आधारित गन्ने की खेती के लिए मिलकर प्लान बनाया है।

इस प्रोजेक्ट की क्या है खासियत…

‘AI’ प्रोजेक्ट में एक साथ 753 किसानों को शामिल किया गया है।

वेदर स्टेशन पर आधारित 20 ‘हब’ और सेंसर पर आधारित 500 ‘स्पोक’ बनाए जाएंगे।

नेचुरल शुगर ने किसानों को गाइड करने के लिए एक अलग सेल बनाया है।

यह सेल किसानों को ट्रेनिंग, डेमोंस्ट्रेशन, ऑब्जर्वेशन और गाइडेंस देगा।

नॅचरल शुगर समूह के चेयरमैन बी. बी. ठोंबरे ने कहा कि, गांवों में गन्ने की खेती से आया आर्थिक बदलाव तारीफ के काबिल है। अब, एग्रीकल्चर सेक्टर के एक दूरदर्शी रिसर्चर प्रतापराव पवार की वजह से, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर इस बदलाव का दूसरा फेज़ शुरू हो रहा है। हमें गर्व है कि ‘नेचुरल शुगर इंडस्ट्री ग्रुप’ इसमें सबसे आगे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here