बिहार में गन्ने की खेती को दिया जायेगा बढ़ावा : गन्ना उद्योग मंत्री संजय पासवान

बांका : गन्ना उद्योग मंत्री संजय पासवान ने कहा कि, बिहार सरकार ने गन्ना उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है, और अगले कुछ सालों में बिहार में तीन लाख हेक्टेयर से ज्यादा जमीन में गन्ने की खेती होगी। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, प्रदेश में बंद पड़ी चीनी मिल को चालू करने के अलावा नई चीनी मिल खोलने की भी प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि, अमरपुर में भी बड़ी मात्रा में गन्ना उत्पादन होने की बात यहां के लोगों ने बताई है, इस क्षेत्र में फिर से गन्ने का उत्पादन शुरू हो इसके लिए प्रयास किया जाएगा।

पश्चिम बंगाल के कोलकाता, झारखंड आदि जगहों पर अमरपुर का गुड़ हाथों-हाथ बिक जाता था। लेकिन सरकार एवं विभाग द्वारा अमरपुर के गन्ना उत्पादक किसानों एवं गुड़ मिल मालिकों को सुविधा नहीं दिए जाने से यहां का यह कुटिर उद्योग बंदी के कगार पर पहुंच गया है। मंत्री पासवान ने आश्वासन दिया कि, पूरे बिहार में गन्ना उत्पादन पर जोर दिया जा रहा है। कार्यकर्ताओं की मांग पर उन्होंने अमरपुर में भी चीनी खोलने पर विचार करने की बात कही। इस मौके पर रोहन साह, विक्रम कुमार, वरूण मधुकर, सौरभ कुमार, गणेश लाल दास, प्रकाश पासवान, शंकर पासवान आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here