बिहार : संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा ने प्रति क्विंटल 800 रुपये गन्ना मूल्य भुगतान की मांग की

सीतामढ़ी : संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा ने राज्य सरकार से प्रति क्विंटल 800 रुपये गन्ना मूल्य भुगतान करने की मांग की।आपको बता दे की, संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय पाठक से मिलकर गन्ना किसानों की समस्याओं पर सीएम तथा गन्ना मंत्री के नाम एक मांगपत्र सौंपा। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, मांग पत्र में कहा गया है कि गन्ना का लागत मूल्य 800 रुपये क्विंटल आता है, इसलिए बिहार सरकार किसानों को 800 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य का भुगतान कराये।

मांगपत्र में आगे कहा गया है की, किसानों की सुविधा के लिए गन्ना उद्योग विकास विभाग का कार्यालय डूमरा से रीगा स्थानांतरित कराई जाए। रीगा चीनी मिल में स्थानीय किसान पुत्र को नौकरी मिले। रीगा चीनी मिल क्षेत्र में गन्ना खेती के धीमा विस्तार को गति देने हेतू चीनी मिल प्रबंधन तथा सरकार की ओर से प्राकृतिक आपदाग्रस्त किसानों को फरवरी खेती हेतु नि:शुल्क गन्ना बीज की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा अनुदानित दर पर उर्वरकों तथा कीटनाशकों की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। इस अवसर पर नेता डॉक्टर आनंद किशोर, पारस नाथ सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह, रामजन्म गिरी, संजीव कुमार चौधरी, नरेश झा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here