आजमगढ़ : गन्ना समिति के किसानों की बैठक सोमवार को बूढ़नपुर में हुई। इस बैठक में गन्ने की पर्ची न मिलने की समस्या पर चर्चा की, और एसडीएम को अपनी मांगों का ज्ञापन सौप दिया। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, गन्ना किसान राधेश्याम पांडेय ने कहा कि किसानों को गन्ना पर्ची नहीं मिल रही, इसलिए वह अपना गन्ना दूसरे जिले की चीनी मिल को बेचने को मजबूर हैं।
उन्होंने दावा किया की, एक तरफ पर्ची नहीं दे रहे तो दूसरी तरफ जब किसान गन्ना दूसरे जिले में बेचने के लिए ले जा रहे हैं तो उन्हें भी पुलिस की मदद से रोक दे रहे हैं। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के क्रय केंद्रों से जुड़े गन्ना किसान परेशान हैं।आपको बता दे की, पर्ची के अभाव में खेतों में गन्ना सूख रहा है।
जंग बहादुर सिंह ने कहा कि, जिले की चीनी मिल पूरी क्षमता के साथ नहीं चल रही है जिसके कारण पिछली साल की तुलना में इस बार कम पेराई हो सकी है। अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो किसान आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर बृजेश पांडेय, सूबेदार तिवारी, अमरनाथ यादव, प्रदीप पटेल, गिरिजेश वर्मा संजय सिंह आदि किसान मौजूद थे। एसडीएम बूढ़नपुर अभय राज पांडेय ने कहा कि किसानों के शत प्रतिशत गन्ने की पेराई कराई जाएगी। सभी को मिल से पर्ची उपलब्ध कराई जाएगी।
















