कुशीनगर : विशुनपुरा ब्लाक के माघी मठिया गांव में सोमवार की दोपहर पराली जलाने के दौरान अचानक आग भड़क उठी। तेज हवा के चलते आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और माघी मठिया, बंधवा, परगन छपरा व भूईसोहरा गांवों के किसानों की गन्ने की फसल को लपेटे में ले लिया। इसमें चार गांवों के किसानों की करीब 400 एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख हो गई।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, खेतों में करीब तीन घंटे तक आग जलती रही। काफी मशक्कत के बाद गांव वाले आग पर काबू पाने में कामयाब रहें। सूचना पर राजस्व विभाग के लेखपाल अनंत सिंह, पूजा मद्धेशिया और सच्चिदानंद मौके पर पहुंचे और क्षति का आकलन शुरू किया। लेखपाल अनंत सिंह ने कहा कि, प्रारंभिक जांच में चार गांवों की करीब 400 एकड़ गन्ने की फसल के जली है। फिलहाल विस्तृत सर्वे का कार्य जारी है।
















