मुरादाबाद : बिलारी में श्री लक्ष्मी जी शुगर मिल ने गन्ना शोध केंद्र, शाहजहांपुर के वैज्ञानिकों के सहयोग से किसानों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया था। इस कार्यशाला में बिलारी और आसपास के क्षेत्र के गन्ना किसानों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर वैज्ञानिकों ने कुछ गन्ना नमूनों का परीक्षण किया और किसानों को उनकी फसल की स्थिति, गुणवत्ता तथा भविष्य की संभावनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।
शुगर मिल के प्रशासनिक एवं मानव संसाधन प्रमुख देवेश शर्मा ने कहा कि, डॉ. अरविंद कुमार और केवीके बिलारी के डॉ. हसन तनवीर सहित अन्य विशेषज्ञों ने कार्यशाला में गन्ने की नवीन किस्मों, उनकी वृद्धि और उत्पादन बढ़ाने से संबंधित शोध आधारित जानकारी प्रस्तुत की। देवेश शर्मा ने बताया कि, उन्नत और उपयुक्त किस्मों को अपनाने से गन्ने की पैदावार बढ़ती है, जिससे शुगर रिकवरी बेहतर होती है। शर्मा ने भुगतान संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि, शुगर मिल ने 28 दिसंबर तक का गन्ना भुगतान कर दिया है।

















