बरेली : डीएसएम चीनी मिल मीरगंज के गन्ना क्रय केंद्र रम्पुरा में गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की कतार लगी है। समय से गन्ने की तौल न होने पर किसानों को नुकसान हो रहा है। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, पर्चियां धीमी गति से काटी जा रही हैं। गन्ना पड़े-पड़े सूख रहा है। तीन दिन बाद नंबर आ रहा है, और इससे किसानों को काफी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।
गन्ना केंद्र पर ट्रॉलियों की संख्या अत्यधिक होने के कारण मिल परिसर से बाहर सड़क किनारे तक किसान अपनी ट्रालियां खड़ी कर रहे है। किसानों ने ट्रांसपोर्ट में बढ़ोतरी एवं व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग की है। चीनी मिल के एरिया मैनेजर चौधरी योगेंद्र सिंह के अनुसार, व्यवस्था दुरुस्त बनाने के लिए स्पेशल पर्ची काटी गई है। फिर भी बिना पर्ची के गन्ना किसान केंद्र पर ला रहे हैं, जिससे भीड़ है। दो दिन में व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी।
















