हरियाणा : करनाल शुगर मिल को मिलेगा कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट

करनाल : हरियाणा स्टेट फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर मिल्स लिमिटेड राज्य भर की अलग-अलग शुगर मिलों में कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) प्लांट लगाने जा रही है। ऐसा ही एक प्लांट पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत करनाल कोऑपरेटिव शुगर मिल में लगाया जाएगा। करनाल कोऑपरेटिव शुगर मिल की मैनेजिंग डायरेक्टर अदिति ने कहा कि, प्रस्तावित CBG प्लांट शुगर मिल में बनने वाले प्रेस मड का इस्तेमाल करके साफ एनर्जी पैदा करेगा, जिससे वेस्ट बाय-प्रोडक्ट्स को रिन्यूएबल एनर्जी में बदलकर एक सस्टेनेबल और सर्कुलर इकोनॉमी को बढ़ावा मिलेगा।

दि ट्रिब्यून में प्रकाशित खबर के अनुसार उन्होंने बताया कि, इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडरिंग प्रोसेस अभी हेडक्वार्टर लेवल पर चल रहा है। उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि मिल को प्लांट अलॉट कर दिया जाएगा। चल रहे 2025-26 क्रशिंग सीजन की डिटेल्स शेयर करते हुए अदिति ने बताया कि, मिल ने अब तक 18.29 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की है। मौजूदा रिकवरी 9.10 प्रतिशत है, जबकि अब तक की रिकवरी 9.29 प्रतिशत है। मिल ने अब तक 1.60 लाख क्विंटल रिफाइंड चीनी बनाई है।

उन्होंने आगे बताया कि, मिल में लगे 18 MW के को-जेनरेशन प्लांट ने अब तक कुल 2.185 करोड़ किलोवाट-घंटे (kWh) बिजली पैदा की है। इसमें से 1.41 करोड़ यूनिट बिजली उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) को एक्सपोर्ट की गई, जिससे मिल को 8.97 करोड़ रुपये का एक्स्ट्रा नेट रेवेन्यू मिला। किसानों को पेमेंट के बारे में, मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि मिल ने 15 जनवरी तक सप्लाई किए गए गन्ने के लिए 63 करोड़ रुपये पहले ही बांट दिए हैं। यह अब तक कुल गन्ने के पेमेंट का 83.40 प्रतिशत है, जो राज्य की सभी शुगर मिलों में सबसे ज्यादा है।

उन्होंने मिल को गन्ना सप्लाई करने वाले किसानों के लिए वेलफेयर उपायों पर भी ज़ोर दिया। अटल किसान कैंटीन पहल के तहत, किसानों को सिर्फ़ 10 रुपये में पौष्टिक खाना दिया जा रहा है। किसानों के रहने के लिए बोर्डिंग और लॉजिंग सुविधाओं वाला एक मॉडर्न रेस्ट हाउस भी बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here