पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल से भी महंगी बिक रही है दूध

पाकिस्तान में दूध की कीमतें हाल ही में आसमां छू चुकी है। 140 रुपये प्रति लीटर की दर से मोहर्रम के मौके पर पाकिस्तान में दूध मिल रहा था। सरकार द्वारा निर्धारित दूध की आधिकारिक कीमत 94 रुपये प्रति लीटर है और दुकानदारों द्वारा निर्धारित खुदरा मूल्य 110 रुपये प्रति लीटर है, लेकिन दुकानदारों ने इसे 140 रुपये प्रति लीटर बेचा। यह पेट्रोल की कीमत से भी अधिक था, जिसे 113 रुपये प्रति लीटर और डीजल को 91 रुपये प्रति लीटर बेचा गया।

कराची और सिंध में दूध की मांग में अचानक बढ़ोतरी ने इसकी कीमतों में उछाल देखि गयी। रिपोर्टें यह भी बताती हैं कि दूध की उपलब्धता को सीमित करते हुए कृत्रिम कमी पैदा की गई। दूध एक आवश्यक उत्पाद है और कीमतों में इस तरह की बढ़ोतरी कई परिवारों के बजट को अस्थिर कर सकती है, खासकर कम आय वाले परिवारों की। चारे की बढ़ती कीमतों और दूध की खरीद में बढ़ोतरी के कारण भारत में भी दूध की कीमतें बढ़ने की संभावना है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

1 COMMENT

  1. दूध देने वाली गाय और बकरी को काट डालते हो तो यही होना है । अभी भी वक़्त है, सँभल जाओ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here