शिरोल, हातकणंगले तालुका के गन्‍ना ट्रांसपोर्टरों कि हडताल खत्म

कोल्हापुर : चीनी मंडी

गन्ना ढुलाई कि दरों में बढोतरी के साथ साथ अन्य मांगो को लेकर शिरोल और हातकणंगले तालुका के गुरूदत्त, दत्त-शिरोल, जवाहर, शरद और पंचगंगा चीनी मिल के गन्‍ना ट्रांसपोर्टरों शुरू की हुई हडताल आख़िरकार खत्म हो गई। गन्‍ना ढुलाई और कमिशन दर में मिलों द्वारा 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई।

रविवार से शुरू हडताल के कारण मिलों का पेराई संचलन प्रभावित हुआ था। गन्‍ना ढुलाई दरों मे और कमिशन में बढोतरी यह दो प्रमुख मांगे ठेकेदार संघठन ने रखी थी। मांगो पर जल्द फैसला नही हुआ, तो आंदोलन और तीव्र करने की चेतावनी गन्ना ढुलाई और कटाई संघठन के पदाधिकारियों ने दी थी। इसके चलते इस मुद्दे पर हल निकालने के लिए दत्त चीनी मिल में सभी चीनी मिलों के कृषी अधिकारी और गन्ना ढुलाई और कटाई संघठन के पदाधिकारियों की बैठक हुई, लेकिन यह बैठक बेनतिजा रही थी। पेराई सीजन प्रभावित होता देख फिर एक बार बैठक हुई, इस बैठक में दत्त शिरोल चीनी मिल के अध्यक्ष गणपतराव पाटिल, कार्यकारी निदेशक एम.व्ही. पाटिल, कृषि अधिकारी श्रीशेल हेग्गान्ना, धनाजी पाटील, रायगोंडा डावरे, श्रीकांत गावडे, शिवाजी संकपाळ, माधवराव पाटील, संभाजीराव जाधव और अन्य उपस्थित थे।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here