आयान चीनी मिल का पेराई सीजन सफलतापूर्वक पूरा होने के कारण गन्ना किसानों ने मनाई खुशी

नंदुरबार :समशेरपुर तालुका में स्थित आयान चीनी मिल का 2019 – 2020 पेराई मौसम खत्म हुआ। पेराई सीजन सफलतापूर्वक पूरा होने के कारण किसान, श्रमिक और मिल के पदाधिकारियों ने आखरी दिन खुशियां मनाई।

मिल ने नवंबर में पेराई सीजन शुरू किया था, और चार महिने में लगभग 3 लाख टन से जादा गन्ने का क्रशिंग किया है। इस मिल को कोरिट, लहान शहादे, कोलदा, प्रकाशा आदि गांव के किसानों ने गन्ना भेजा था। गन्ना कटाई के लिए कन्नड़, चालिसगाव, मालेगाव, साक्री, धडगाव, शिरपुर, शहादा आदि तालुका के मजदूर आए थे। पेराई के आखरी दिन विनोद मराठे, नितिन सोनवने, कांतिलाल मराठे, राजेश भील, दीपक पटेल, वासुदेव पाटिल, रामलाल राठोड, धारासिंग चव्हाण, मिल के प्रबंध निदेशक आर.सी. बडगुजर, ए.आर.पाटिल, पद्माकर टापरे उपस्थित थे। मिल ने इस साल प्रति टन 2,345 रुपये मूल्य की घोषणा की थी। 21 नवंबर को मिल का पेराई मौसम शुरू हुआ था। प्रबंध निदेशक आर.सी. बडगुजर ने पेराई सीजन सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए किसान, श्रमिक और मिल के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here