कांग्रेस ने की गन्ना मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग

चांदपुर: गन्ने की कीमत बढ़ाने की मांग अब तेज होने लगी है जबकि सरकार गन्ना किसानों की इस लंबित मांग को पूरा करने से हिचकिचा रही है। राजनीतिक पार्टिंयां अब किसानों के हित में सक्रिय होने लगी हैं।

हाल ही में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने यहां के एसडीएम को इस बारे में एक विस्तृत ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में एसडीएम घनश्याम वर्मा से किसानों से संबंधित 12 सूत्री मांगों को पूरा करने की अपील की है।

ज्ञापन में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान ने कहा है कि मिलें किसानों के गन्ना के पेमेंट जमा कराने के 14 दिनों के भीतर नियमानुसार करें। साथ ही इसमें गन्ने के मूल्य को प्रति क्विंटल 400 रुपए करने पर जोर दिया गया है। इसके अलावा, किसानों के लिए मिलों में व्यवस्था करने, किसानों के कर्ज माफ कराने आदि अनेक सवाल किये गये हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के लिए पेमेंट और गन्ने की कीमत बढ़ाना मुख्य मुद्दा रहा है। किसानों का दावा है की इससे किसानों की आर्थिक हालत काफी दयनीय होती जा रही है। पेमेंट नहीं आने से नई फसल समय पर नहीं बोए जा रहे।

Audio Player

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here