छत्तीसगढ़ में इथेनॉल के चार प्लांट लगाए जाएंगे

रायपुर: छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल ने राज्य के कवर्धा, पंडरिया, बालोद और अंबिकापुर की सहकारी चीनी मिलों में इथेनॉल प्लांट लगाने की मंजूरी दी है। राज्य के मंत्रिमंडल की एक बैठक में यह फैसला किया गया। खबरों के मुताबिक ये प्लांट पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में स्थापित किये जाएंगे।

इस बैठक में राज्य के लिए एक नई पर्यटन नीति को भी मंजूरी दी गई। पर्यटन नीति -२०२०, पर्यटन क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देगी और स्थानीय लोगों से सहयोग लेकर राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देगी। कैबिनेट ने राज्य में एक प्राइवेट प्रोफेशनल युनिवर्सिटी की स्थापना को भी मंजूरी दी।

इसके अलावा, इस बैठक में अनेक प्रस्तावों जैसे कि राज्य में शंकराचार्य प्रोफेशनल युनिवर्सिटी स्थापित करने, नए बने राज्य के जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के लिए जिला योजना समिति की स्थापना, पीडीएस के तहत चना वितरण योजना, छत्तीसगढ़ आबकारी (संशोधन) विधेयक-२०२० को भी मंजूरी दी गई।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here