अपने राज्य जा रहे चीनी मिल मजदूरों की मिनी बस का एक्सीडेंट

संभल/गवां: साइकिल सवार प्रवासी अचानक बस की तरफ आ गया, उसे बचाने के कोशिश में बस पलट गई। रजपुरा थाना क्षेत्र के गवां-बबराला मार्ग पर मिनी बस पलट गई। इसमें चीनी मिल में काम करने वाले 13 कश्मीरी मजदूरों समेत 16 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई, मौके पर जमा हुए राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। घायलों को बुलंदशहर के अस्पताल में भर्ती कराया है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, रजपुरा चीनी मिल में मजदूरी करने वाले कश्मीर के 13 लोग मिनी बस से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। बस टी-प्वाइंट चौकी के नजदीक पहुंची तो सामने से साइकिल सवार अचानक से बस के सामने आया, तब बस चालक ने साइकिल सवार को बचाने का प्रयास किया तो बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस एक्सीडेंट में बस चालक गुरमीत सिंह, गगनदीप सिंह, मोहम्मद यूसुफ, अब्दुल लतीफ, मुस्ताक अहमद घायल हो गए। अन्य 11 लोगों को मामूली चोटें आईं हैं। इस एक्सीडेंट में जख्मी साइकिल सवार मजदूर दिल्ली से बदायूं जा रहा था।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here