बिहार एथनॉल एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने पेट्रोलियम सचिव पंकज जैन से मुलाकात की

नई दिल्ली : बिहार एथेनॉल एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने भारत सरकार के पेट्रोलियम सचिव पंकज जैन से मुलाक़ात कर बिहार के एथनॉल उद्योग से जुड़ी समस्याओं रूप चर्चा की। बैठक में प्रतिनिधिमंडल की ओर से बिहार के एथनॉल प्लांट्स को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) से मिल रहे अनुचित व्यवहार, कोटा वितरण में असमानता और बिहार में स्थापित निवेश इकाइयों के सामने उत्पन्न संकट से संबंधित तथ्य रखे गए।

भास्कर में प्रकाशित खबर के अनुसार, प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार से राज्य के एथेनॉल निवेशकों को न्यायसंगत नीति अपनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर भारत प्लस ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने कहा कि, बिहार के उद्योगपतियों ने एथेनॉल मिशन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, अब सरकार से उचित सहयोग की अपेक्षा है।मंत्रालय ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रस्तुत बिंदुओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। मौके पर अजय कुमार सिंह, सीएमडी, भारत प्लस ग्रुप ऑफ कंपनीज़,डॉ. दिलीप पटेल, सीएमडी, पटेल एग्री प्रा. लि.,अविनाश वर्मा, सीएमडी, ईस्ट्रन बायोफ्यूल्स प्रा. लि.,राकेश गुप्ता, सीईओ, माइक्रोमैक्स बायोफ्यूल्स प्रा. लि., कुणाल किशोर, सेक्रेटरी एवं सीए, बिहार एथनॉल एसोसिएशन के सदस्य शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here