मुंबई (महाराष्ट्र): नवी मुंबई के तुर्भे सेक्टर 20 में कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) मार्केट के पास ट्रक पार्किंग क्षेत्र में स्थित गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई। भीषण आग की वजह से इलाके में कई वाहनों और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है। आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का काम शुरू किया।
टर्मिनल में खड़ी गाड़ियां राख में तब्दील हो गई हैं। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। मामले पर आगे की जानकारी का इंतजार है। इस घटना से पुरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।