बिजनौर : जिले की मिलों द्वारा आगामी पेराई सीजन को लेकर मरम्मत और साफ सफाई का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। जिले की लगभग सभी मिलें नवंबर के प्रथम सप्ताह तक पेराई शुरू करने की संभावना है। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, बरकातपुर चीनी मिल के अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में चलने की उम्मीद है। चारे की समस्या से जूझने लगे चीनी मिलों का पेराई सत्र शुरू होने का इंतजार कर रहे है।
बरकातपुर चीनी मिल अक्टूबर के आखिर में चलने की उम्मीद है तो वहीं अन्य 9 चीनी मिलों के नवम्बर के प्रथम सप्ताह में चलने की उम्मीद है। चीनी मिलों में तेजी से मरम्मत कार्य हो रहा है। जिला गन्ना अधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने कहा की, चीनी मिल अधिकारी भी प्रयास कर रहे हैं कि समय पर चीनी मिलों का पेराई सत्र शुरू हो। चीनी मिल समय पर चलेंगी तो किसानों को चारे की समस्या से जूझना नहीं पडे़गा। बरकातपुर चीनी मिल के अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में चलने की उम्मीद है तो वहीं अन्य चीनी मिल नवम्बर के प्रथम सप्ताह में चलेंगी। प्रयास किए जा रहे हैं कि सभी चीनी मिल समय पर पेराई सत्र का शुभारम्भ करें।