बागपत, उत्तर प्रदेश: मलकपुर चीनी मिल में मंगलवार की देर रात शीरे (Molasses) के टैंक की सफाई करने के दौरान दो कर्मचारी जहरीली गैस से बेहोश हो गए। जिनमें से एक की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में नगर के एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, बरवाला गांव निवासी दो सगे भाई अनुज व राहुल पुत्र शिव कुमार पिछले चार-पांच सालों से मलकपुर चीनी मिल में संविदा पर काम करते हैं। मंगलवार की देर रात उन्हें मिल में रखे सीरे के टैंक की सफाई करने के लिए कहा गया। दोनों टैंक के अंदर सफाई करने के लिए नीचे उतर गए। जहां पर जहरीली गैस की वजह से दोनों का दम घुटने लगा और वे बेहोश हो गए। सूचना पर काफी संख्या में कर्मचारी उधर दौड़े और उन्हें निकाल कर नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया, जबकि राहुल की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

















