बजाज हिंदुस्थान शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू

सहारनपुर : गांगनौली स्थित बजाज हिंदुस्थान शुगर मिल के पेराई सत्र की शुरुआत हुई। यूनिट हैड आरबी खोखर ने किसानों से अपील कि की, पेराई के लिए साफ गन्ने की आपूर्ति करें। इस दौरान मिल को सबसे पहले गन्ना सप्लाई करने वाले किसान गांगनौली निवासी प्रमील कुमार को नकद राशि और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख विजेंद्र चौधरी, गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज पुंडीर चौधरी, राजवीर सिंह, योगेंद्र सिंह राणा मौजूद रहे।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, बजाज शुगर मिल में सबसे पहले गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचे अंबेहटा चांद निवासी सुमित कुमार ने बताया कि पेराई सत्र समय से शुरू हो गया। सरकार ने 30 रुपये गन्ने का रेट बढ़ाया है, लेकिन रेट 400 पार करना चाहिए था। बजाज शुगर मिल पर बैलगाड़ी से गन्ना लेकर पहुंचे गांगनौली निवासी प्रमील कुमार ने बताया कि सरकार ने इस बार किसानों के लिए कुछ सोचा है। गन्ने का भाव बढ़ने से राहत मिलेगी। मिरगपुर गांव के किसान प्रविंद्र चौधरी ने बताया कि 400 रुपये क्विंटल घोषित गन्ना मूल्य से किसान खुश नहीं हैं, क्योंकि गन्ने की फसल के उत्पादन में लागत पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है। शिमलाना गांव के किसान महेश राणा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा घोषित गन्ना मूल्य से कुछ सीमा तक संतुष्ट हैं, लेकिन खाद-बीज, कृषि यंत्रों आदि के दाम बढ़ने से गन्ने की लागत पूर्व की अपेक्षा बढ़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here