बलरामपुर चीनी मिल ने किसानों का 14.77 करोड़ का भुगतान किया

बलरामपुर : बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड ने 7 जनवरी से 9 जनवरी तक खरीदे गए गन्ने के लिए कुल 14.77 करोड़ रुपए का भुगतान सोमवार को सीधे किसानों के बैंक खातों में भेज दिया। चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष के.के. बाजपेई ने कहा कि, बलरामपुर चीनी मिल्स के लिए किसानों का हित सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि, गन्ना मूल्य भुगतान के मामले में प्रदेश में अग्रणी बने रहने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

बाजपेई ने किसानों से अधिक उत्पादन और कम लागत के लिए को-15023, को-0118 एवं को-लख-14201 प्रजाति की द्वितीय पेड़ी अवश्य रखने की अपील की। उन्होंने साफ-सुथरा, जड़-पत्ती एवं अगोला रहित ताजा गन्ना पर्ची की वैधता तिथि के भीतर आपूर्ति करने तथा बेसिक कोटा बढ़ाने का भी आग्रह किया। समय पर भुगतान से किसानों में संतुष्टि का माहौल है, जिससे पेराई सत्र के सफल संचालन को भी मजबूती मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here