मुजफ्फरनगर : आगामी पेराई सत्र शुरू होने के पहले किसान और कई किसान संघठन सरकार से गन्ना मूल्य बढाने की मांग कर रहे है। भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने कहा कि, सरकार को आगामी सत्र से पहले गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल करना चाहिए। उन्होंने कहा, गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने, निराश्रित गोवंश से किसान की फसलों को बचाने के लिए विगत दिनों मुख्यमंत्री से बात की गई थी।
उन्होंने आगे कहा, सरकार को आगामी सत्र से पहले गन्ना मूल्य घोषित करना ही पड़ेगा। गन्ना लागत लगातार बढ़ रही है, लेकिन गन्ना दाम नहीं बढ़ रहे है। इससे किसानों को आर्थिक खामियाजा उठाना पड़ रहा है। उन्होंने फसलों के एमएसपी तय करने की भी मांग की। स्वागत करने वालों में राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक, बिजेंद्र बालियान, पवित अहलावत, सुमित, योगेश, विष्णु गिरि, सतेंद्र चौहान, असद खान, बिट्टू आदि शामिल थे।











