भाकियू ने गन्ना मूल्य बढ़ाने के लिए लड़ाई शुरू कर दी है : गौरव टिकैत

मेरठ : भाकियू युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गौरव टिकैत ने कहा कि, आगामी पेराई सत्र में किसानों ने गन्ने का मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल कराने की लड़ाई शुरू कर दी है। किसान महापंचायत में बोलते हुए उन्होंने कहा की, मेरठ गन्ना मूल्य बढ़ाने के आंदोलन का केंद्र बनेगा। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, गौरव टिकैत ने कहा कि, किसानों की समस्याओं के लिए जितनी जिम्मेदार सरकार है, विपक्षी दल भी उतना ही जिम्मेदार है। विपक्षी दलों को भी किसानों की याद चुनाव में ही आती है।

उन्होंने गन्ना मूल्य बढ़ोतरी के लिए किसानों से समर्थन मांगा। किसान महापंचायत की अध्यक्षता रामपाल शर्मा ने की और संचालन हर्ष चहल ने किया। इस दौरान सत्यवीर जंगेठी, रामबोस दबथुआ, मनोज जिटौली, डीके, विजित चौधरी, राहुल चौधरी, बबलू सिसौला, राजकुमार सांगवान, कृष्णपाल, विजित तालियान, विनेश प्रधान, मेजर चिंदौड़ी, भोपाल, सत्येंद्र पूनिया, हरीश, शैलेष गुर्जर, पप्पू, मोनू, लोकेंद्र, कपिल चिंदौड़ी, विनोद आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here