भाकियू (प्रधान) का मलकपुर मिल के खिलाफ धरना प्रदर्शन

बागपत (उत्तर प्रदेश) : भारतीय किसान यूनियन (प्रधान) ने मलकपुर मिल के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, किसानों ने डीएम को मांग पत्र सौंपकर आरोप लगाया कि, मलकपुर शुगर मिल पिछले कई वर्षों से गन्ना भुगतान समय पर नहीं कर रही है। भुगतान में देरी से किसानों को कई आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

जिलाध्यक्ष संजीव दांगी ने कहा कि, लुहारी व ढिकाना गांव के किसान पिछले 26-27 वर्षों से सीधे मलकपुर मिल के गेट पर गन्ना आपूर्ति करते आ रहे हैं। लेकिन इस बार वे मलकपुर मिल को किसी भी सूरत में गन्ना आपूर्ति नहीं करेंगे। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि उन्हें किसी अन्य चीनी मिल जैसे दौराला या खतौली शुगर मिल का केन्द्र आवंटित किया जाए, ताकि समय पर भुगतान मिल सके। इस दौरान आजाद, भीम, पवन, राजकुमार, राजवीर, जसवीर, संजीव कुमार, कपिल, रामपाल, ओमवीर, सुरेंद्र, आशीष तोमर, अजय, तेजपाल व छत्रपाल आदि किसान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here