हापुड़ (उत्तर प्रदेश) : भाकियू टिकैत ने मासिक पंचायत में बकाया गन्ना भुगतान को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।संगठन ने गन्ने का भुगतान, फसलों में बर्बादी और छुट्टा पशुओं पर नकेल न कसने की मांग की है। गढ़ चौपला पर स्थित कैंप कार्यालय में भाकियू टिकैत की मासिक पंचायत हुई। अमीचंद की अध्यक्षता और तहसील अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी के संचालन में हुई पंचायत में किसानों की समस्याओं को लेकर जल्द ही आंदोलन करने की चेतावनी दी गई।
जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि, सरकार द्वारा ड्रोन कैमरे से गावों में जो घरोनी बनाई गई हैं, उनमें अधिकांश नाम गलत हैं। जिन्हें सही कराने को संबंधित लोग चक्कर काटते घूम रहे हैं। किसानों की फर्द खतौनी में भी नामों की त्रुटियां ठीक नहीं हो पा रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही तहसील घेरकर आंदोलन किया जाएगा। माजिद चौधरी ने कहा कि, गन्ने का भुगतान न मिल पाने से आर्थिक तंगी में घिरे किसानों को ब्याज पर कर्ज लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली, फैजान अब्बासी, राजा खेड़ा, नौशाद अल्वी, चौधरी परवेज, इरशाद अली, शाहिद खां, समेत जिला, तहसील, ब्लॉक और ग्राम स्तरीय कई पदाधिकारी मौजूद रहे।