बिहार : रामनगर और बगहा चीनी मिल में 26 नवंबर से शुरू होगी पेराई

पश्चिम चम्पारण: 26 नवंबर 2025 से रामनगर और बगहा चीनी मिलों में गन्ने की पेराई का सत्र शुरू हो जाएगा।हरिनगर (रामनगर) चीनी मिल लिमिटेड द्वारा जारी सूचना के अनुसार, समय पर पेराई कार्य शुरू हो सके इसके लिए मिल प्रशासन ने सभी सीजनल कर्मचारियों को निर्धारित तिथि पर उपस्थित रहने का निर्देश दे दिया है।इसी प्रकार तिरुपति शुगर्स लिमिटेड बगहा ने भी पेराई सत्र शुरू करने की घोषणा के साथ वर्कर्स को भी निर्धारित समय पर उपस्थित रहने की सूचना दे दी है।

न्यूज़18 हिंदी में प्रकाशित खबर के अनुसार, बगहा मिल में पेराई का काम 26 नवंबर को सुबह आठ बजे से शुरू कर दिया जाएगा, जबकि गन्ने की खरीद एक दिन पहले शुरू कर दी जाएगी।ध्यान रहे कि किसानों को गन्ना आपूर्ति के लिए पहले की तरह इस बार भी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चालान का एसएमएस भेजा जाएगा। मिल प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि, पहले खूंटी (रैटून) गन्ने की आपूर्ति करें, फिर बाद में 15 जनवरी से मोरहन (पौधा) गन्ने की कटाई शुरू करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here