जमुई : जिले में एशिया का सबसे बड़ा अनाज आधारित एथेनॉल प्लांट का स्थापित किया जा रहा है, और इस प्लांट के लिए 105 एकड़ जमीन मुहैया कराई गई है। 2026 के अगस्त-सितंबर माह में यह प्लांट शुरू होने की उम्मीद है। भास्कर में प्रकाशित खबर के मुताबिक, इस परियोजना में लगभग 4000 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। यह ग्रीन वेस्ट एथेनॉल प्लांट है और इसमें 20 मेगावाट का को- जनरेशन पावर प्लांट भी है।
मैनेजर कमलाकांत दान ने बताया कि, जिले के चकाई प्रखंड अंतर्गत उरवा गांव में निर्माण हो रहा प्लांट देश ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा एथेनॉल प्लांट है। इसका निर्माण काफी तेजी से की जा रही है। इस प्लांट में सबसे पहले जमुई जिले के किसानों के अनाज को लिया जाएगा। जिसमें प्रत्येक दिन 30000 क्विंटल अनाज से प्रत्येक दिन 750 किलो लाख लीटर प्रतिदिन एथेनॉल का उत्पादन होगा। प्लांट की शुरुआत 2 माह पहले मार्च अप्रैल में कर्मचारियों की नियुक्ति होगी। इसमें स्थानीय युवाओं को पहली प्राथमिकता दी जाएगी। पहले से स्थानीय और बाहर के कुल 300 कर्मचारी इसमें काम कर रहे हैं। स्थानीय बेरोजगार युवाओं को दी जाएगी प्राथमिकता प्लांट का निर्माण अंकुर वाई कॉन के द्वारा कराई जा रही है।


















