बिहार : मझौलिया चीनी मिल का 60 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य

पश्चिम चंपारण : मझौलिया चीनी मिल का 2025-26 गन्ना पेराई सत्र शुरू हो गया है, और मिल ने इस सीजन के लिए 60 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा है। मंगलवार को सैकड़ों किसानों की मौजूदगी में चीनी मिल के सीजीएम उदयवीर सिंह ने डोंगा पूजन कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर परंपरागत ढंग से बैताल बाबा मंदिर परिसर में बैलगाड़ी कांटा ट्राली और कांटे का पूजन किया गया।

ज़ी न्यूज़ में प्रकाशित खबर के अनुसार, सीजीएम उदयवीर सिंह ने कहा कि, इस साल 60 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है। किसानों को समय से पर्ची बांटी जाएगी। साथ ही किसानों को समय भुगतान करने की कोशिश की जाएगी।इस बार 36 क्रय केंद्र बनाए गए हैं और गन्ना पेराई का लक्ष्य 10 हजार क्विंटल बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि छोटे किसानों से 45 दिन के अंदर गन्ना ले लिया जाएगा और भुगतान भी कर दिया जाएगा।

खबर में आगे कहा गया है की, गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से किसानों में खुशी की लहर है।पश्चिम चंपारण में किसानों के लिए गन्ना नकदी फसल के लिए जाना जाता है। किसान विनय कुमार, शंभू सिंह, टुन्ना सिंह ने बताया कि अबकी बार चीनी मिल की तरफ से पर्ची का कैलेंडर तैयार किया गया है, जिससे सभी किसानों को समय से पर्ची मिलता रहेगा. चीनी मिल प्रबंधन ने इस बार समय से भुगतान करने का भी वादा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here