बिहार: सिधवलिया भारत शुगर मिल द्वारा शरद कालीन गन्ना बुवाई के लिए रैली का आयोजन

गोपालगंज : जिले के सिधवलिया स्थित भारत शुगर मिल द्वारा शरद कालीन गन्ना बुवाई के लिए रैली का आयोजन किया गया था। बिड़ला ग्रुप के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर पंकज सिंह ने कहा की, गन्ना पेराई कार्य नवंबर माह के अंतिम सप्ताह से शुरू होगा। इस सीजन में 60 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

‘प्रभात खबर’ में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर पंकज सिंह ने कहा कि, अधिक उत्पादन के लिए किसानों को शरदकालीन बुवाई को अपनाना चाहिए। इसके लिए मिल द्वारा कृषि यंत्रीकरण और आधुनिक उपकरणों की मदद उपलब्ध करायी जा रही है। साथ ही किसानों को सलाह दी गयी कि वे गन्ने के साथ अंतरवर्ती फसलें लगाकर अतिरिक्त लाभ लें। मिल के कार्यपालक अध्यक्ष विकासचंद्र त्यागी ने किसानों को एटीएसपी कार्यक्रम के तहत उपलब्ध कराये जा रहे उपकरणों की जानकारी दी। इस मौके पर गन्ना विभाग के कार्यपालक उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, महाप्रबंधक आर.एस. मिश्रा, एचआर शशिभूषण उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और किसान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here