बगहा : एसपी निर्मला कुमारी ने पुलिस जिला के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया की, गन्ने से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रकों को किसी भी हाल में सड़क पर नहीं चलने दिया जाए। नियम तोड़ने पर चालक के साथ वाहन मालिक पर भी कार्रवाई की जाए। इसके लिए सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाकों में सघन जांच अभियान चलाएंगे।उन्होंने कहा कि, ओवरलोड गन्ना लदे वाहनों पर बिना किसी ढिलाई के कार्रवाई की जाए।
भास्कर में प्रकाशित खबर के अनुसार, बगहा शहर सहित अन्य इलाकों में सड़क किनारे गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े देखकर एसपी ने अपनी गाड़ी रुकवाई और मौके पर मौजूद चालकों को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने साफ कहा कि वाहन ओवरलोड गन्ना लादकर सड़क पर चलता मिला, तो उस पर और वाहन मालिक पर सख्त कार्रवाई तय है।

















