गढ़ मुक्तेश्वर, उत्तर प्रदेश: बकाया भुगतान से जल्द से जल्द निपटने की मांग को लेकर भाकियू भानू गुट ने आक्रामक रवैया अपनाया है। बकाया भुगतान और किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के द्वारा 14 सितबर को सिभावली चीनी मिल का घेराव करने का ऐलान किया गया है। आंदोलन को सफल बनने के लिए संगठन के पदाधिकारियों ने गांवों में जाकर किसानों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया।
जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, शुक्रवार को भाकियू भानू की बैठक सिभावली क्षेत्र के गांव बिरसिंहपुर में आयोजित की गई। मांग पूरी नहीं होने पर दिन रात धरना प्रदर्शन किये जाने की बात कही गयी।
उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान का मुद्दा गरमाया हुआ। सरकार भी चीनी मिलों को गन्ना भुगतान करने को कह रही है और साथ ही चेतावनी दी गयी है की अगर वे बकाया भुगतान चुकाने में विफल हुए तोह उनके खिलाफ करवाई की जायेगी।
हि बातमी ऐकण्यासाठी प्ले बटन दाबा.












