उत्तर प्रदेश में रिकवरी में बुंदकी चीनी मिल सबसे आगे

बिजनौर : जिले में गन्ने की रिकवरी पिछले सीजन के मुकाबले 0.4 से 1 प्रतिशत तक बढ़ी है। प्रदेश में रिकवरी में बुंदकी चीनी मिल पहले स्थान पर है। बुंदकी चीनी मिल की ऑन डेट रिकवरी 10. 13 प्रतिशत (बी हैवी) है। अगर बी हैवी न बनाए तो लगभग डेढ़ प्रतिशत रिकवरी बढ़ जाएंगी। वहीं प्रदेश में रिकवरी में टॉप टेन में बिजनौर की पांच चीनी मिल शामिल है। बुंदकी चीनी मिल की रिकवरी 10.13 प्रतिशत है, जबकि नजीबाबाद चीनी मिल की 11.02 प्रतिशत है। रिकवरी मामले में जिले की पांच चीनी मिलें प्रदेश के टॉप 10 में शामिल है।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, सहकारी चीनी मिलों में नजीबाबाद चीनी मिल ऑन डेट रिकवरी में प्रदेश में पहले स्थान पर है। नजीबाबाद चीनी मिल की रिकवरी 11.02 प्रतिशत(सी हैवी) है। साथ ही, धामपुर चीनी मिल 9.84 प्रतिशत, बरकातपुर चीनी मिल 9.84 प्रतिशत, अजफजलगढ़ चीनी मिल 9.88 प्रतिशत है। जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि प्रदेश में सहकारी चीनी मिलों में जिले की नजीबाबाद चीनी मिल ऑनडेट रिकवरी में प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंच गई है। डीसीओ पीएन सिंह ने बताया कि बी हैवी और सी हैवी बनाने पर चीनी मिलों की रिकवरी डेढ़ प्रतिशत तक कम हो जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here