छत्तीसगढ़: किसानों की आय बढ़ाने के लिए गन्ने की बुवाई का लक्ष्य 3000 हेक्टेयर

रायपुर : छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और बालोद जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने कहा की, प्रदेश के गन्ना किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर मुमकिन कोशिश की जा रही है, और इसके लिए केंद्र सरका की तरफ से मदद हो रही है। बालोद जिले के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने बताया की जिले के किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस बार गन्ने की बुवाई का लक्ष्य 3000 हेक्टेयर रखा गया है। इसके लिए करकाभाट चीनी मिल प्रबंधन और कृषि विभाग को आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए गए हैं।

कृषक जगत में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मंत्री शर्मा ने गन्ने की खेती को किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार और जीवन स्तर में बदलाव का मुख्य माध्यम बताया। उन्होंने किसानों को गन्ना उत्पादन के लिए प्रेरित करने और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने की अपील की। अन्य निर्देशों के तहत मंत्री विजय शर्मा ने जिले में कुपोषण दूर करने के लिए कुपोषित बच्चों को गोद लेकर पौष्टिक आहार की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here