मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ गन्ना बकाया भुगतान समेत विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

हापुड़, उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये गन्ना बकाया भुगतान के साथ साथ हापुड़ में 10 करोड़ से अधिक के विकास कार्य, गड्ढा मुक्त अभियान आदि मामलों पर समीक्षा बैठक करेंगे। किसानों का चीनी मिलों पर करोड़ों रुपये बकाया है। बकाया भुगतान से किसानों में काफी नाराजगी है और भुगतान के लिए मिलों को कहा गया है। शुक्रवार शाम 6 बजे से जिला मुख्यालय सभागार में यह कार्यक्रम आयोजित होगा।

अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने बताया कि, शुक्रवार शाम 6 बजे से कलक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा होगी। इसके लिए सभी तैयारी पूरी की जा चुकी है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

10 COMMENTS

  1. श्री मान जी बजाज चीनी मिल मकसूदापुर जिला शाहजहांपुर पर भी ध्यान दें सबसे ज्यादा बकाया गन्ना भुगतान इसी मिल पर लग रहा है

  2. 15 दिनों में गन्ना भुगतान को कहा गया था अब तक नहीं हुआ गोला चीनी मिल का…….

    • Sir
      Sarsawa susar mill par kisano ka bakaya bhugtaan karwane ki kripa kare.
      Perai satra 2020-21 bhi chalu hone wala hai
      Sunishchit kare bhugtaan 30 days ke andar ho jaye

  3. Sir jawaharpur chini mill me free me ganna bheja tha abhi corona kall me main bahut bimaar hun kya main apna illaj karwa paaunga ya phir main mar jaaunga

  4. Up sarkar jara Bajaj kundarkhi chini mil Gonda par bhi meharban ho jaiye सत्र=2019-2020 का poora paisa बाकी है 2 जनवरी तक पैसा आया है सिर्फ

  5. जैसे पहले गन्ना भुगतान में देरी होने पर मिल वाले किसानों को ब्याज देते थे, वहीं प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दीजिए, फिर भुगतान भी जल्दी मिलेगा।
    सरकार भी चिंता मुक्त और किसान भी।
    जिस तरह हर साल हर प्रकार के सामान, वाहन , टैक्स, कपड़े आदि के दामों में बढ़ोतरी हुई है, जिस तरह कर्मचारियों की सैलरी बढ़ती है, उसी तरह गन्ने का रेट बढ़ाने की भी कृपा करे,आपकी बहुत बहुत मेहरवानी होगी किसानों पर,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here