गोंडा : जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने बलरामपुर इकाई के मैजापुर चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गन्ना किसानों से मिलकर गन्ना तौल तथा अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा की।
उन्होंने एशिया के सबसे बड़े एथेनॉल प्लांट का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के पहुंचने पर गन्ना किसानों ने अपनी समस्याओं से उनको अवगत कराया।जिलाधिकारी ने मिल प्रबंधन को जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं से निपटने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला के दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन के तहत वाहन चलाने की अपील की।


















