सीहोर : वर्षों से बंद पड़ी चीनी मिल शुरू करने की मांग फिर से तेज हो गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के सीहोर दौरे पर कांग्रेस प्रवक्ता पंकज शर्मा ने चीनी मिल शुरू करने समेत अन्य मांगों का ज्ञापन सौंपा। पंकज शर्मा ने कहा कि, बंद पड़ी चीनी मिल अगर फिर नही शुरू की जा सकती है तो उसकी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कर वहां नए उद्योग लगाए जाएं। इससे सीहोर में रोजगार के हजारों अवसर सृजित हो सकते है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, जब सीहोर में गन्ना उत्पादन ही नहीं हो रहा तो मिल कैसे चालू की जा सकती है? उन्होंने कहा, मिल पूरी क्षमता से चलने के लिए मिल क्षेत्र में गन्ना उत्पादन काफी जरूरी है। पंकज शर्मा ने जवाब दिया कि, मिल शुरू हो तो उत्पादन भी हो सकता है। मुख्यमंत्री यादव ने आश्वासन दिया कि, शुगर मिल और अन्य मांगों पर सरकार जरूरी कदम उठाएगी। आपको बता दे की, मिल बंद पड़ने के बाद स्थानीय किसानों ने गन्ना फसल से दुरी बना ली है, और उन्होंने अन्य फसलों की तरफ रुख किया है।