रोहतक (हरियाणा) : सहकारिता व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि, पिछले सत्र के मुकाबले इस बार पेराई के लिए प्रदेशभर में 36 लाख क्विंटल गन्ना अधिक पहुंचा है। इससे चीनी उत्पादन बढ़ेगा। केंद्र और राज्य सरकार चीनी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है, और इसका अच्छा नतीजा भी देखने मिल रहा है। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, उन्होंने कहा की सहकारी चीनी मिलों को लाभ में लाने के लिए प्रदेश स्तरीय समन्वय समिति का गठन करेंगे। यह समिति मिलों की वित्तीय स्थिति को सुधारेगी।
सहकारिता मंत्री ने राखीगढ़ी महोत्सव के उद्घाटन समारोह से लौटते वक्त भाली-आनंदपुर स्थित द रोहतक सहकारी चीनी मिल और रोहतक जेल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा की, सहकारी मिलों में गन्ने की आवक बढ़रही है। किसान फिर से सहकारी मिलों की तरफ लौट रहे हैं। सहकारी मिलों के प्रति किसानों का विश्वास बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, गन्ना किसानों का हित सरकार के लिए सर्वोपरी है।

















