दो सहकारी चीनी मिलों की पेराई क्षमता बढ़ाने का फैसला

गुरदासपुर (पंजाब): पंजाब सरकार ने गुरदासपुर में एक एग्रीकल्चर कॉलेज स्थापित करने के साथ ही यहां की बटाला और पनियार सहकारी चीनी मिलों की पेराई क्षमता बढ़ाने का फैसला लिया है, जिसका क्षेत्र के लोगों ने खुलकर स्वागत किया। सरकार ने शुक्रवार को पेश बजट में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं से किसानों को फायदा होगा तथा क्षेत्र में गन्ने की खेती को बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने चीनी मिलों की क्षमता बढ़ाने की सिफारिश की थी।

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2017 में अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन के दौरान ही राज्य की जनता से इन परियोजनाओं का वादा किया था, जो अब पूरी होने जा रही हैं। पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (पीएसएसएसबी) के अध्यक्ष रमन बहल ने इस साल के बजट की तारीफ करते हुए इसे राज्य के विकास में एक माइलस्टोन बताया और कहा कि राज्य सरकार ने अपने बजट में कृषि, स्वास्थ्य और रोजगार सृजन सहित सभी क्षेत्रों का पूरा ध्यान रखा है।

Audio Player

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here