धरणी शुगर्स को विरुधुनगर जिले के किसानों का ₹2.61 करोड़ बकाया जल्द चुकाने का निर्देश

विरुधुनगर : जिला कलेक्टर एन.ओ. सुखपुत्र ने धरणी शुगर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड, वासुदेवनल्लूर को निर्देश दिया है कि, वह 2018-19 में गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को जुलाई 2025 तक ₹2.61 करोड़ का बकाया भुगतान करे। यह निर्णय 14 जुलाई को कलेक्ट्रेट में चीनी मिलों के महाप्रबंधक और किसानों के साथ कृषि विभाग के अधिकारियों की त्रिपक्षीय वार्ता में लिया गया। कलेक्टर एन.ओ. सुखपुत्र ने बताया कि, राजपलायम के 240 किसानों, श्रीविल्लीपुत्तुर के 30 किसानों और वात्राप तालुक के 13 किसानों का चीनी मिल पर ₹2.61 करोड़ बकाया है।

कलेक्टर एन.ओ. सुखपुत्र ने चीनी मिल को निर्देश दिया कि, वह 18 जुलाई को होने वाली किसान शिकायत निवारण बैठक में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करे कि यदि मिल प्रशासन किसानों का बकाया भुगतान करने में विफल रहता है, तो मिल के विरुद्ध आगे क्या कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने चीनी मिल से बकाया भुगतान के बाद आगामी पेराई सत्र में पेराई कार्य पुनः शुरू करने की भी अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here