हापुड़, उत्तर प्रदेश: जनपद की सिभांवली और ब्रजनाथपुर मिल ने बकाया भुगतान में देरी कर दी है, जिसके कारण किसानों का कहना है की उन्हें आर्थिक परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों द्वारा मिलों से कई बार भुगतान की गुजारिश की गई, लेकिन फिर भी मिलें भुगतान में नाकाम साबित हुई।
भुगतान मामलें में जिला प्रशासन सख्त हुआ है। डीएम अनुज सिंह ने सिभांवली और ब्रजनाथपुर मिल को जल्द से जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए है। सिंह ने भुगतान में देरी होने पर मिलों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है की उनके कार्यकाल में किसानों को रिकॉर्ड गन्ना भुगतान किया गया है। राज्य सरकार अब तक 45.44 लाख से अधिक गन्ना किसानों को 1,37,518 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड भुगतान कर चुकी है। यह बसपा सरकार से दोगुना और सपा सरकार से डेढ़ गुना ज्यादा है।
हालही में गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने भी कहा था की गन्ना भुगतान नहीं करने वाली की मिलों पर सरकार नजर रखी हुई है।
व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link


















