चीनी मिलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की वर्चुअल बैठक

मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश: अगला पेराई सीजन कुछ महीने बाद शुरू होने वाला है और इसकी को लेकर डीएम सेल्वा कुमारी जे ने सभी चीनी मिलों के प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान गन्ना मूल्य भुगतान, किसानों में चीनी वितरण एवं आगामी पेराई सत्र के लिए चीनी मिलों के संचालन की तैयारियों की समीक्षा की गई।

जिले में गन्ना भुगतान अभी भी बाकी है, जिसको लेकर गन्ना किसान नारज है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डीएम ने चीनी मिलों को 31 अगस्त तक गन्ना मूल्य भुगतान करने की ‘डेडलाइन’ जारी कर दी है। उन्होंने 31 अगस्त तक भुगतान में विफल मिलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

चीनी मिलों की तैयारियों की समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि अधिकतर चीनी मिलों द्वारा रिपेयर का लगभग 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सभी चीनी मिलों द्वारा माह अक्टूबर के अंत तक चीनी मिलों को चलाने का आश्वासन दिया गया।

Audio Player

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here