अमरोहा (उत्तर प्रदेश) : किसानों का शत प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान में विफल मिलों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाये है।हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, पेराई सत्र 2024-25 का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं करने वाली मंडी धनौरा, बेलवाड़ा एवं करीमगंज चीनी मिलों के प्रबंधनों को डीएम निधि गुप्ता ने नोटिस जारी किया है। डीसीओ मनोज कुमार के मुताबिक 25 जुलाई तक पेराई सत्र 2024-25 का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान मंडी धनौरा चीनी मिल पर 33.80 करोड़ रुपये, बेलवाड़ा चीनी मिल पर 7.45 करोड़ रुपये व करीमगंज चीनी मिल पर 5.83 करोड़ रुपये है। मंडी धनौरा चीनी मिल ने पहले 30 जून तक व इसके बाद 31 जुलाई तक शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान करने का आश्वासन दिया लेकिन तय समय सीमा में भुगतान नहीं गया।
डीसीओ ने कहा कि, डीएम ने नोटिस के जरिए अधिशासी अध्यक्ष चीनी मिल मंडी धनौरा, बेलवाड़ा व करीमगंज को अंतिम चेतावनी दी है कि वह तत्काल बकाया गन्ना मूल्य का शत प्रतिशत भुगतान कर दें, अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आगामी पेराई सत्र 2025-26 में गन्ना क्षेत्र आवंटन के दौरान संबंधित चीनी मिल के क्रय केंद्रों में भी कटौती कर अन्य चीनी मिलों को आवंटित कर दिए जाएंगे।