EBP प्रोग्राम से 1,55,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा विदेशी मुद्रा की बचत: मंत्री सुरेश गोपी

नई दिल्ली : पेट्रोलियम और नेचुरल गैस राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने लोकसभा को बताया की, एथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल (EBP) प्रोग्राम की वजह से किसानों को एथेनॉल सप्लाई ईयर (ESY) 2014-15 से अक्टूबर 2025 तक 1,36,300 करोड़ रुपये से ज़्यादा का पेमेंट तेज़ी से हुआ है। इसके अलावा 1,55,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा का फॉरेन एक्सचेंज बचा है, लगभग 790 लाख मीट्रिक टन नेट CO2 कम हुआ है और 260 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा कच्चे तेल की जगह इस्तेमाल हुई है।

EBP प्रोग्राम, प्रधानमंत्री JI-VAN स्कीम, कम्प्रेस्ड बायो गैस (CBG) इकोसिस्टम, नेशनल हाइड्रोजन मिशन, वगैरह से क्लीन एनर्जी के लिए भारत का मज़बूत कमिटमेंट आगे बढ़ रहा है। ग्रीन फ्यूल के तौर पर, एथेनॉल सरकार की एनवायरनमेंटल सस्टेनेबिलिटी की कोशिशों में मदद करता है। केंद्र सरकार EBP प्रोग्राम के तहत पेट्रोल में एथेनॉल मिलाने को बढ़ावा दे रही है ताकि कच्चे तेल पर इंपोर्ट पर निर्भरता कम हो, विदेशी मुद्रा बचे और घरेलू कृषि सेक्टर को बढ़ावा मिले। बायोफ्यूल्स पर नेशनल पॉलिसी – 2018, जिसे 2022 में बदला गया, ने दूसरी बातों के साथ-साथ, पेट्रोल में 20% एथेनॉल मिलाने का टारगेट 2030 से बढ़ाकर ESY 2025-26 कर दिया। भारत ESY 2024-25 के दौरान पहले ही 19% से ज़्यादा मिलाने का लक्ष्य हासिल कर चुका है।

सरकार एथेनॉल EBP प्रोग्राम के तहत पेट्रोल में एथेनॉल मिलाने को बढ़ावा दे रही है, जिसमें पब्लिक सेक्टर की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) पेट्रोल में एथेनॉल मिलाकर बेचती हैं। EBP प्रोग्राम के तहत, पेट्रोल में एथेनॉल ब्लेंडिंग एथेनॉल सप्लाई ईयर (ESY) 2013-14 में 38 करोड़ लीटर से बढ़कर ESY 2024-25 में 1000 करोड़ लीटर से ज़्यादा हो गई है, जिससे ESY 2024-25 के दौरान पेट्रोल में औसतन 19.24% एथेनॉल ब्लेंडिंग हासिल हुई है। अक्टूबर, 2025 के महीने में, 19.97% एथेनॉल ब्लेंडिंग हासिल की गई है।

सरकार नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन भी लागू कर रही है, जिसका मकसद भारत को ग्रीन हाइड्रोजन और इसके डेरिवेटिव्स के प्रोडक्शन, इस्तेमाल और एक्सपोर्ट का ग्लोबल हब बनाना है। ग्रीन हाइड्रोजन ट्रांजिशन के लिए स्ट्रेटेजिक इंटरवेंशन मिशन का एक अहम हिस्सा है जो ग्रीन हाइड्रोजन के प्रोडक्शन और इलेक्ट्रोलाइज़र मैन्युफैक्चरिंग के लिए फाइनेंशियल इंसेंटिव देता है।देश के कुल बिजली उत्पादन में रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन का हिस्सा 2014-15 के दौरान 17.20% से बढ़कर 2024-25 के दौरान 22.06% हो गया है। इसके अलावा, मौजूदा फाइनेंशियल ईयर 2025-26 (अक्टूबर, 2025 तक) के दौरान, देश के कुल बिजली उत्पादन में रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन का हिस्सा 28.26% है।

पिछले पांच सालों (2020-21 से 2024-25) के दौरान, देश में कुल 86.00 GW रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी इंस्टॉल की गई है, जिसमें 70.04 GW सोलर पावर, 12.29 GW विंड पावर, 1.36 GW बायो-पावर और 2.31 GW हाइड्रो पावर कैपेसिटी शामिल है। 31 अक्टूबर, 2025 तक, देश में कुल नॉन-फॉसिल फ्यूल एनर्जी और रिन्यूएबल एनर्जी इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 259.42 GW और 250.64 GW है, जो कुल इंस्टॉल्ड बिजली कैपेसिटी 505.02 GW का क्रमशः 51.37% और 49.63% है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here