लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मक्का का उत्पादन बढ़ाने के प्रयास तेज हो गये है, और साथ ही मक्के की नई किस्में भी तैयार की जा रही है। इसके लिए कृषि विभाग और भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान लुधियाना-पंजाब और अंतरराष्ट्रीय मक्का एवं गेहूं सुधार केंद्र मेक्सिको मिलकर कार्य करेगा। पिछले कुछ सालों से प्रदेश में एथेनॉल उत्पादन बढ़ाने को लेकर सरकार काफी अहम कदम उठाये है, और जमीन पर उसके नितिजे भी दिखने लगे है। अब एथेनॉल उत्पादन और किसानों की आय बढाने के लिए सरकार ने मका उतोअदन बढ़ाने पर अपना ध्यान केन्द्रित किया है।
कृषि भवन में शुक्रवार को कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों व अन्य प्रतिनिधियों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ ही अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने मक्का उत्पादन पर विस्तार से चर्चा की। मक्के से एथेनॉल उत्पादन पर भी चर्चा हुई। इसके लिए कृषि विभाग बीज उत्पादन, विपणन आदि से जुड़ी कई नई परियोजनाएं तैयार करेगा। इन परियोजनाओं को अनुसंधान संस्थान मदद करेगा। कृषि विभाग के प्रमुख सचिव रविंद्र ने बताया कि बैठक में वैज्ञानिकों ने आपसी सुझाव साझा किए।