लखीमपुर खीरी में नवंबर अंत तक शुरू होगी एथेनॉल फैक्ट्री

लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) : जिले में 300 करोड़ के निवेश से बनी जुआरी इंडस्ट्रीज की यह अत्याधुनिक अनाज आधारित एथेनॉल फैक्ट्री इस माह के अंत तक उत्पादन शुरू कर देगी। इससें जिले में रोजगार और निवेश के नए अवसर निर्माण होने की उम्मीद है। ‘जागरण’ में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिले में चिन्हित 54 में से 43 औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो चुकी हैं। शेष 11 इकाइयों का विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ा है। इनमें सबसे प्रमुख है एथेनॉल प्लांट, जो मक्का और चावल जैसे कृषि उत्पादों से एथेनॉल तैयार करेगा।

फैक्ट्री के टेक्निकल प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी ने बताया कि, प्लांट की प्रतिदिन उत्पादन क्षमता 180 हजार किलोलीटर है, जिससे वर्षभर 365 दिन लगातार उत्पादन संभव होगा। उत्पादन के लिए आवश्यक कच्चा माल मक्का और चावल मुख्य रूप से बिहार और मध्य प्रदेश से मंगाया जाएगा, जबकि चावल की खंडी एफसीआई से प्राप्त होगी। उपायुक्त उद्योग उज्ज्वल सिंह ने बताया कि, इस परियोजना से लगभग 2,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।एथेनाल मिश्रण नीति के अनुरूप यह इकाई प्रदेश को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों को मजबूती देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here