बागपत : गन्ना भुगतान में विफल चीनी मिलों के चलते किसानों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की बैठक में गन्ना बकाया भुगतान न करने वाली चीनी मिलों के खिलाफ नाराजगी जताई गई। किसानों ने राज्य सरकार से मिलों को भुगतान के निर्देश देने की मांग की। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, बैठक में निर्णय लिया गया कि गन्ना बकाया भुगतान न करने वाली गन्ना मिलों को गन्ना नहीं देंगे। किसान पप्पू मुखिया ने कहा कि, मलकपुर, किनौनी, भैंसाना आदि मिलों द्वारा गत पेराई सत्र का गन्ना बकाया भुगतान अभी तक नहीं कराया गया है। किसान महंगी खाद, उर्वरक आदि खरीद कर खेती करने पर मजबूर बने हुए है।
गन्ना बकाया भुगतान में हो रही देरी के कारण किसानों को घर खर्च उठाने में किसान को दिक्कत पैदा हो रही है। किसान के गन्ने का भाव भी लागत भाव के अनुसार काफी कम दिलाया जाता है। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार उस मिल को गन्ना दिया जाएगा जो किसानों के गन्ने का समय पर भुगतान करेगी। इस मौके पर वेदपाल, महक सिंह, दिनेश कुमार, राममेहर, रविंद्र, बिट्टू, लोकेंद्र, कृष्णपाल आदि मौजूद रहे।