बाराबंकी : भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के अनुसार, गन्ना फसल की लागत काफी बढ़ गई है, लेकिन सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी नही की जा रही है। इससे किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, और इसलिए किसान गन्ने के खेती से दुरी बना रहे है। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, उन्होंने कहा कि किसानों के यहां स्मार्ट मीटर लगाने के बजाए उन्हें मुफ्त में बिजली देनी चाहिए। वह बृहस्पतिवार को भाकियू द्वारा शहर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिस्सेदारी के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि, प्रदेश के किसानों की हालत काफी खस्ता हुई है। फसलों के वाजिब दाम न मिलने से किसान पहले से ही परेशान हैं। सरकार कोई भी हो उसे किसानों के हित में काम करना चाहिए। सरकार फसलों पर एमएसपी तो तय नहीं कर पा रही उल्टा ध्यान भटकाने के लिए जीएसटी में कटौती के फायदे गिनाने में जुटी है। सरकार बताए कि जीएसटी के दाम कम करने से किसानों को क्या फायदा हुआ। उन्होंने दावा किया की, केवल गिनती भर किसान ही खुद का ट्रैक्टर खरीदने की स्थिति में होते हैं। इस मौके पर भाकियू जिलाध्यक्ष अनुपम वर्मा, रामकिशोर पटेल, सतीश वर्मा मौजूद रहे।