शामली: गन्ना बकाया भुगतान में देरी से नाराज किसान अब गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग कर रहे है। गन्ना किसानों को राहत देने के लिए किसान यूनियन ने की गन्ना मूल्य प्रति कुंतल 450 रुपये करने की मांग की है। किसान यूनियन की कुरमाली गांव में हुई बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। इसमें गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल घोषित करने की मांग उठाई गई। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक ने सवाल किया कि, अगर किसानों को गन्ना भुगतान नही मिल रहा है, तो वो बिजली का बिल का भुगतान कैसे कर सकते है।
जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उनका कहना है की बिजली, डीजल, उर्वरक आदि महंगा होने से फसल की उत्पादन लागत बढ़ चुकी है। जिसके चलते गन्ने का भाव प्रति कुंतल 450 रुपये होना ही चाहिए।
Audio Playerयह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.
Ganna 450 ru.,kuntal hona chaiya
Ganna ka ret badhana chaya