पुणे : चीनी मंडी आंबेगाव तहसील के दत्तात्रयनगर – परसगाव में स्थित भीमाशंकर चीनी मिल द्वारा 2019- 2020 सीजन के लिए प्रति टन 2690 रूपयें की पहली क़िस्त किसानों के बैंक खातों में जमा की गई है। मिल के उपाध्यक्ष बालासाहेब बेंडे ने कहा की, शुक्रवार को यह राशि सभी गन्ना किसानों के खातों में जमा की गई है। बेंडे ने कहा की, मिल के अध्यक्ष पूर्व मंत्री दिलीप वलसे-पाटिल की अध्यक्षता में निदेशक मंडल की बैठक में एफआरपी का भुगतान करने का फैसला लिया गया था।
चालू पेराई सीजन में 27 दिसंबर तक 1 लाख 58 हजार 560 टन गन्ने की पेराई की और 1 लाख 62 हजार 100 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया।
इस सीजन में सुखा और तेज बारिश की वजह से गन्ना उत्पादन घटने का अनुमान है। बेंडे ने किसानों से अपील की वे अपना गन्ना मिल को देके सहयोग करे।
Audio Playerयह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.