मेरठ (उत्तर प्रदेश) : जिले में पेराई सीजन ने रफ़्तार पकड़ी है, और अब तक पांच चीनी मिलों ने गन्ना किसानों के खातों में कुल 299 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। किनौनी चीनी मिल द्वारा 56.88 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है।गन्ना विभाग ने किनौनी मिल को शीघ्र भुगतान के लिए नोटिस जारी किया है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, जिले में लगभग 1.55 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गन्ने की खेती होती है और करीब दो लाख किसान इस फसल पर निर्भर हैं। हर वर्ष लगभग 6.5 करोड़ क्विंटल गन्ना मेरठ, मोदीनगर और सिंभावली की छह चीनी मिलों में जाता है। इस वर्ष सभी मिलें अक्टूबर के अंतिम सप्ताह और नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू हो गई थीं। किनौनी को छोड़कर बाकी सभी मिलों ने वर्ष 2025-26 के गन्ना पेराई सत्र का भुगतान शुरू कर दिया है।


















