हापुड़ : हापुड़ की गन्ना समिति में 7 करोड़ 9 लाख 33 हजार 53 रुपये के घोटाला मामले में जिला गन्ना अधिकारी ने डीएम को जांच रिपोर्ट सौंप दी है। वहीं विस्तृत जांच रिपोर्ट के लिए SDM अंकित वर्मा के नेतृत्व में 4 सदस्य टीम का गठन किया गया है। भास्कर में प्रकाशित खबर के अनुसार, डीएम अभिषेक पांडेय ने आरोपी लेखाकार भरत, उनकी पत्नी और बहन के साथ गन्ना सचिव और आईडीबीआई बैंक के मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। साथ ही सभी आरोपी सरकारी कर्मचारियों को निलंबित करने के लिए विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दे की, जांच में समिति के बचत खाते से की गई हेराफेरी में बैंक और समिति के अधिकारियों की संलिप्तता भी सामने आई है।यह घोटाला उजागर होने के बाद हड़कंप मच गया है। गन्ना विभाग की जांच टीम ने गढ़ रोड स्थित आईडीबीआई बैंक शाखा में दो घंटे तक रिकॉर्ड की जांच की। डीएम ने कहा कि, प्रथम दृष्टया सभी आरोपी इस घोटाले में शामिल पाए गए हैं। मामले की और जांच के लिए एसडीएम की अगुवाई में 4 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। यह टीम 15 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। साथ ही सरकारी कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही होगी।